RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विज्ञापन संख्या 24/2024-25 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) के पद पर भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 10 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी. भर्ती अभियान के लिए कुल 575 वैकेंसी का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है. वैकेंसी, पात्रता मानदंड और शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC ने NDA और CDS के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
RPSC Assistant Professor के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें.
चरण 3: SSO पोर्टल पर रजिस्टर करें और अपना आवेदन शुरू करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
चरण 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और इसे आवेदन सबमिट करें.
चरण 5: भविष्य में इस्तेमाल के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक प्रति सहेजें या प्रिंट करें.
यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स