कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जैसे वे किसी फिल्म की हों जिसमें रोमांस, चुनौतियां और दिल को छू लेने वाला क्लाइमेक्स भी होता है. ऐसी ही एक खूबसूरत कहानी आईएएस अधिकारी चर्चित गौड़ और आईएफएस अधिकारी आरुषि मिश्रा की भी है. इस कपल का सहपाठी से जीवनसाथी बने का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है.
यूपी-राजस्थान की है जोड़ी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली आरुषि मिश्रा और राजस्थान के कोटा के रहने वाले चर्चित गौड़ की पहली मुलाकात कोटा के एक कोचिंग संस्थान में हुई थी. दोनों जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और हालांकि उस समय वे अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी संभाल रहे DM? CA की पढ़ाई कर यूं बने IAS अधिकारी
कोचिंग के दिनों के बाद दोनों ने JEE पास किया और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. चर्चित आईआईटी दिल्ली गए और आरुषि ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई की. इंजीनियरिंग के दिनों में उनकी दोस्ती और बढ़ी और आखिरकार दोस्ती का यह रिश्ता प्यार में बदल गया.
आज एक हैं IAS तो दूसरी IFS
2015 में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद चर्चित ने चुनौतीपूर्ण यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला किया. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली और 96 की प्रभावशाली ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की. वे 2016 बैच के IAS अधिकारी बन गए. इस बीच आरुषि को सरकारी नौकरी पाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद वह अपने निश्चय से डिगी नहीं और आखिरकार यूपीएससी परीक्षा में AIR 2 के साथ सफल हुईं जिससे उन्हें भारतीय वन सेवा (IFS) में जगह मिली.
यह भी पढ़ें- कभी SP ऑफिस के बाहर बेचते थे सब्जी, फिर UPSC पास कर बने IPS, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
इस जोड़े के प्यार और दृढ़ता ने उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों के बीच संतुलन बनाने के चुनौतीपूर्ण दौर से बाहर निकाला. 2021 में उन्होंने शादी कर ली जिससे जीवन और सेवा दोनों में भागीदार के रूप में उनकी यात्रा आधिकारिक हो गई. वर्तमान में दोनों उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात हैं और अपनी-अपनी भूमिकाओं में देश की सेवा कर रहे हैं. उनके प्यार, दृढ़ संकल्प और सफलता की कहानी कई लोगों को प्रेरित करती है और यह साबित करती है कि आपसी सहयोग और कड़ी मेहनत से सपने सच हो सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Charchit Gaur IFS Arushi Mishra
IIT में शुरू हुआ रोमांस, फिर UPSC क्रैक करके एक बना IAS तो दूजा IFS, जानें सफलता की कहानी