REET 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन RBSE ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) को लेकर नोटिस जारी की है. सूचना के मुताबिक REET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 15 जनवरी 2025 को बंद होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस खबर की घोषणा की. RBSE ने ट्वीट किया, 'राजस्थान बोर्ड- 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन. रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी.' रीट की परीक्षा 2 शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेंगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं IAS Tina Dabi? जानें वर्तमान पोस्टिंग और निजी जीवन से जुड़ी डिटेल्स
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
जो उम्मीदवार लेवल 1 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹ 550/- का भुगतान करना होगा. जो उम्मीदवार लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹ 550/- का भुगतान करना होगा. वहीं जो उम्मीदवार लेवल 1 और 2 दोनों की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हेंआवेदन शुल्क के रूप में ₹ 750/- का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
REET 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
- RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ' REET 2024 Registration '(लिंक एक्टिव होने के बाद)के लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको खुद को रजिस्टर करना होगा
- रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस भरना न भूलें.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित चेक करने की सलाह दी जाती है. REET 2025 का एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
REET 2025 के लिए इस तारीख से करें रजिस्ट्रेशन, 27 फरवरी को होगा एग्जाम