पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (PSTET Result) का रिजल्ट जारी हो गया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने अपनी वेबसाइट पर नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट ने पीएसटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड लिंक एक्टिवेट कर दिया है. अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें प्राप्त अंक और योग्यता अंक का विवरण दिया होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
पंजाब स्टेट टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) सरकारी व निजी प्राथमिकी और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षक भर्ती में पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. PSTET क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी टीचर भर्ती के लिए एप्लीकेबल होते हैं. पीएसटीईटी की परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें प्राथमिक स्तर के लिए पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिखकों के लिए पेपर 2 था.
How to Check PSTET Result 2025: पीएसटीईटी रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले बीएससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं
- यहां आपको होम पेज पर PSTET 2025 रिजल्ट का लिंक दिखेगा. उसपर क्लिक करें.
- इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरें और समिट बटन पर दबा दें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PSTET Result 2025
PSTET 2024 Result Out: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक