PSTET Answer Key 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने PSTET परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट pstet.pseb.ac.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा. आंसर की के अलावा उम्मीदवार अपनी आंसर शीट भी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 15 दिसंबर तक किसी भी सवाल के उत्तर पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं और इससे जुड़े सबूत जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
कैसे डाउनलोड करें PSTET Answer Key 2024
- PSEB PSTET की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर PSTET 2024 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एंटर करना होगा.
- आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी. इसे डाउनलोड कर लें.
यहां क्लिक करके भी आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं
उम्मीदवार आंसर की को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सके हैं.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 1 दिसंबर 2024 को PSTET 2024 परीक्षा आयोजित की थी. पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर I और II हुए थे. पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन के बारे में प्रश्न थे. इस पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका सही जवाब पर 1 अंक थे. पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, कला और शिल्प, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, उर्दू, संगीत, संस्कृत से प्रश्न शामिल थे. इसमें भी कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक का था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PSTET Answer Key 2024 जारी, pstet.pseb.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड