Punjab Board Result 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) इस सप्ताह दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, पहले 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा नतीजों का ऐलान
PSEB रिजल्ट की घोषणा पारंपरिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के टॉपर्स की सूची भी साझा की जाएगी. इसके बाद छात्रों के लिए ऑनलाइन रिजल्ट लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, जिससे स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) चुनें और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. स्क्रीन पर परिणाम दिखेगा जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
डिजिलॉकर और SMS से भी मिलेगा परिणाम
- जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वे भी SMS के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
- PB10<स्पेस>रोल नंबर (दसवीं के लिए) या
- PB12<स्पेस>रोल नंबर (बारहवीं के लिए)
- और भेज दें 5676750 नंबर पर. कुछ देर में रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
पास होने के लिए चाहिए 33% अंक
छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल होता है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर उसी वर्ष पास हो सकता है, जिससे उसका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद नहीं होगा. PSEB के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Punjab Board Result 2025
Punjab Board Result 2025: 10वीं और 12वीं के नतीजे इस हफ्ते हो सकते हैं जारी, SMS से भी कर सकेंगे रिजल्ट चेक