PM Internship Yojana 2025: कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. इसके तहत 21 से 24 साल के वे छात्र जो कक्षा 10 या 12 पास कर चुके हैं या जिनके पास यूजी/पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, वे पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत अगले 5 सालों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे. ऐसे में अब आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी कि केंद्रीय बजट 2025 में इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 12 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के आपको https://pminternship.mca.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यहां आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इस स्कीम का लाभ ऐसे युवा भी उठा सकते हैं जो न तो फुल टाइम रोजगार में हो और न ही कहीं पर फुल टाइम एजुकेशन ले रहे हैं.
2024 में शुरू हुई थी योजना
ये इंटर्नशिप योजना 3 अक्तूबर 2024 को शुरू हुई थी. पीएम इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य अगले पांच साल में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा और उन्हें ऑटोमोबाइल, वित्त, आतिथ्य और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भारत भर की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा.
कैसे करें Apply
- सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म पूरा करें.
- बायोडाटा बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- क्षेत्र, उद्योग और योग्यता सहित अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर, अधिकतम पांच इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन करें.
- आवेदन जमा करने के बाद अपने रिकॉर्ड के लिए पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM internship Scheme 2025
PM Internship Scheme 2025: इंटर्नशिप करने वालों के लिए बेहद काम की है ये स्कीम, लास्ट डेट पास है तुरंत उठा लें फायदा