अगर आप प्राइवेट सेक्टर में मोटी सैलरी वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. जोमैटो में बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स की नियुक्ति हो रही है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ऐसे बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स को नियुक्त कर रहे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल में कुशल हैं.” माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने दो पदों के लिए इस भर्ती से जुड़ी जानकारी दी है. हालांकि खाली पदों की संख्या और योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स में किस पद पर काम करेंगे शांतनु नायडू?
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
वे सभी लोग जिनके पास बिजनेस और प्रोडक्ट की फील्ड में काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस है, वे दीपिंदर गोयल के दिए गए मेल आईडी d@zomato.com पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सब्जेक्ट लाइन में यह लिखना होगा कि ‘I have a second brain’ यानी मेरे पास दो दिमाग हैं. पोस्ट में गोयल ने एआई को दूसरा दिमाग बताया है.
यह भी पढ़ें- भारत के इस कॉलेज को कहते हैं 'UPSC की फैक्ट्री', JNU या DU समझने की न कीजिए भूल!
20 लाख रुपये देने पर किया था नौकरी देने का वादा
यह पहली बार नहीं है जब दीपिंदर गोयल ने एक्स पर जॉब अलर्ट पोस्ट किया है. इससे पहले उन्होंने पोस्ट किया था कि ज़ोमैटो किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रखना चाहता है जो 'भूखा' हो, लेकिन 'अनुभवहीन, सहानुभूतिपूर्ण' हो, लेकिन अलोकप्रिय फैसले लेने के लिए तैयार हो और विशेष रूप से 'शून्य पात्रता' वाला व्यक्ति हो. पोस्ट में जोड़ते हुए गोयल ने यह भी उल्लेख किया कि इच्छुक उम्मीदवार को पद पाने के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- वह शख्स जिन्हें 12वीं में मिले 95.8% मार्क्स, पहले प्रयास में क्रैक की NEET, जानें कब कहां कर रहे हैं नौकरी
हालांकि बाद में हायरिंग खत्म होने के बाद गोयल ने स्पष्ट किया कि 20 लाख रुपये का प्रावधान केवल उन उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए एक फिल्टर था जो बाधाओं से विचलित हुए बिना फास्ट-ट्रैक करियर के अवसरों को महत्व देते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार से नौकरी जॉइन कराने के दौरान ऐसी कोई रकम नहीं ली गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Zomato Deepinder Goyal
Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, '2 दिमाग' वाले फटाफट करें अप्लाई