अगर आप JEE Mains 2025 के एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के टाई-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है. रिवाइज्ड गाइडलाइंस के मुताबिक अब दो उम्मीदवारों के बीच टाई की स्थिति में उनके उम्र या एप्लीकेशन नंबर के आधार पर फैसला नहीं लिया जाएगा. नए नियम के आधार पर सिर्फ रैंक के लिए एग्जाम में उम्मीदवार की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जाएगा. अगर फिर भी टाई के स्थिति बन रही होगी तो दोनों उम्मीदवारों को समान रैंक दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा कब होगी? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन
एनटीए ने 28 अक्टूबर 2024 को जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तारीख से तीन दिन पहले उपलब्ध होंगे, जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
जेईई मेन 2025: संशोधित टाई-ब्रेकिंग नियम
समान एनटीए स्कोर वाले उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए मानदंडों का इस्तेमाल किया जाएगा-
1. मैथ्स में हाई एनटीए स्कोर
2. फिजिक्स में हाई एनटीए स्कोर
3. कैमिस्ट्री में हाई एनटीए स्कोर
4. एग्जाम में सभी सब्जेक्ट में सही उत्तरों की तुलना में गलत उत्तरों का कम अनुपात
5. मैथ्स में सही उत्तरों की तुलना में गलत उत्तरों का कम अनुपात
6. फिजिक्स में सही उत्तरों की तुलना में गलत उत्तरों का कम अनुपात
7. कैमेस्ट्री में सही उत्तरों की तुलना में गलत उत्तरों का कम अनुपात
8. यदि फिर भी बराबरी बनी रहती है तो उम्मीदवारों को समान रैंक दी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE में एक जैसे नंबर आने पर कैसे मिलेगी रैंक? NTA ने निकाली तरकीब