No Detention Policy: केंद्र सरकार ने सोमवार को अहम कदम उठाते हुए 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को पास नहीं किया जाएगा. मतलब अब 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्र अगली क्लास में प्रमोट नहीं किए जाएंगे. बता दें, पहले फेल होने वाले छात्रों को पास कर अगली कक्षा में भेज दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
क्या है नया नियम?
पहले 5वीं और 8वीं में फेल छात्र प्रमोट कर अगली कक्षा में भेज दिये जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को रिजल्ट आने के दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अब शर्त यह है कि अगर बच्चा दोबारा इस परीक्षा में फेल होगा तो उन्हें अगली कक्षा में नहीं प्रमोट नहीं किया जाएगा. ऐसे में कोई भी स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी भी छात्र को स्कूल से बाहर नहीं कर सकता है. इस नई नीति का उद्देश्य छात्रों की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाना और एकेडमिक परफॉर्मेंस में सुधार लाना है.
फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दूसरा मौका
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला लिया है. अब इस नई व्यवस्था के अनुसार, फेल विद्यार्थियों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अगर दूसरी बार फेल होते हैं तो अगली क्लास में प्रमोट नहीं किए जाएंगे. शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह फैसला बच्चों के पढ़ाई के परिणाम सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है. उनका कहना है कि बच्चों की सीखने की क्षमता में गिरावट को रोकने के लिए इस कदम को जरूरी समझा गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
अब 5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन, केंद्र ने खत्म की 'नो डिटेंशन पॉलिसी'