अगर आप मेट्रो में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आपके लिए मौका लाया है. NMRC वर्तमान में जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) और जनरल मैनेजर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 मार्च तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे
पात्रता मापदंड
जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) के लिए: अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
जनरल मैनेजर (सिविल) के लिए: आवेदकों के पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता की जरूरत होती है. दोनों पदों के लिए न्यूनतम 17 वर्ष का एक्सपीरियंस जरूरी है. पात्रता मानदंड से जुड़ी डिटेल्स आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
आयु सीमा
डेपुटेशन: अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है.
डायरेक्ट रिक्रूटमेंट: अधिकतम आयु 52 वर्ष है.
उम्मीदवारों के आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के मुताबिक की जाएगी.
वेतन और चयन प्रक्रिया
चयनित उम्मीदवारों को 1,20,000 रुपये से लेकर 2,80,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकता है जिसमें योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ठीक तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 मार्च, 2025 तक नीचे दिए गए पते पर भेजा जाना चाहिए-
जनरल मैनेजर/फाइनेंस एंड HR
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
ब्लॉक III, थर्ड फ्लोर, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
सेक्टर-29, नोएडा-201301, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NMRC Recruitment 2025
नोएडा मेट्रो में मैनेजर के पदों पर बंपर भर्तियां, 2.80 लाख तक मिलेगी सैलरी