NIOS Hall Ticket 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अप्रैल-मई की थ्योरी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड रखना जरूरी होगा, इसके बिना उन्हें एग्जाम हॉल में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
NIOS 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक परीक्षा आयोजित करेगा. NIOS 2025 का रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा. ध्यान दें कि स्टूडेंट्स NIOS एडमिट कार्ड 2025 तभी डाउनलोड कर पाएंगे जब उन्होंने अप्रैल/मई 2025 पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया हो और उनकी तस्वीर NIOS पर मौजूद हो. अगर आपको NIOS हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत रीजनल सेंटर से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान
NIOS Hall Ticket 2025 कैसे डाउनलोड करें?
NIOS 10वीं या 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को एनआईओएस हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket पर जाएं.
- अपना एनरोलमेंट नंबर एंटर करें और थ्योरी एग्जाम के लिए हॉल टिकट को सिलेक्ट करें.
- सारे डिटेल्स सबमिट करते ही आपको 10वीं या 12वीं कक्षा के लिए NIOS Hall Ticket 2025 दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NIOS Hall Ticket 2025 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NIOS Hall Ticket 2025
NIOS Hall Ticket 2025: इस लिंक से डाउनलोड करें एनआईओएस 10वीं-12वीं के थ्योरी एग्जाम का एडमिट कार्ड