NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गई है, हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने ऐसा करने के पीछे की वजह नहीं बताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MCC 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना चाहता है.इससे जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी जबकि कोर्ट में सुनवाई की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया.
एनटीए ने कहा था कि नीट का रि-एग्जाम 23 जून को होगा और 30 जून तक उसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा जिससे काउंसलिंग की प्रक्रिया में दे न हो. रि-एग्जाम इसी शेड्यूल के अनुसार आयोजित हुआ था और नतीजे में इसी शेड्यूल के मुताबिक ही घोषित किए गए थे. लेकिन MCC ने काउंसलिंग को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर स्टूडेंट्स को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कहना कि केवल कुछ जगहों पर अनियमितता हुई, यह गुमराह करने वाला है. युवाओं से झूठ बोला जा रहा है. खरगे NCERT की किताबों को लेकर भी सत्ता दल पर निशाना साधने से नहीं चूके.
यह भी पढ़ें- 19 दिन, 4 National Level की परीक्षाओं पर आंच, NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
NEET UG Counselling 2024 के लिए क्या है योग्यता-
नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नीट यूजी 2024 का एग्जाम पास होना जरूरी है और न्यूनतम परसेंटाइल भी स्कोर होना चाहिए. योग्यता स्कोर सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी को दिए गए आरक्षण के आधार पर तय किया जाएगा. इसके अलावा 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में मिले मार्क्स के आधार पर भी पात्रता निर्धारित होगी.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी रि-एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक पर जाकर चेक करें स्कोर
8 जुलाई को NEET UG 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बता दें शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर नीट यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द करने के खिलाफ तर्क किया था. उनके मुताबिक इसमें बड़े पैमाने का कोई गोपनीयता का उल्लंघन नहीं हुआ है, ऐसे में अगर 5 मई को हुई इस परीक्षा को रद्द किया जाता है तो यह उन लाखों स्टूडेंट्स के साथ ठीक नहीं होगा जो ईमानदारी से इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अपने हलफनामे में केंद्र ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को नीट यूजी से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
NEET UG की काउंसलिंग पर रोक, Supreme Court की सुनवाई के बाद ही जारी होगा शेड्यूल