मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) 2024 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. संशोधित MCC NEET PG के अनुसार राउंड 2 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल 12 दिसंबर को दोपहर में खत्म होगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पिछले राउंड में उनके द्वारा सबमिट किए गए विकल्प अमान्य माने जाएंगे इसलिए उम्मीदवारों को राउंड 2 के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अलग से अपने विकल्प भरने होंगे. वरीयता क्रम में विकल्प सबमिट करने की विंडो 5 दिसंबर को खुलेगी.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
विकल्प लॉक करने के लिए 5 दिन का समय
उम्मीदवारों के पास अपने विकल्प भरने और लॉक करने के लिए पांच दिन का समय होगा. इस समय सीमा के बाद NEET PG राउंड 2 के सीट आवंटन का ऐलान 12 दिसंबर को किया जाएगी. इतना ही नहीं NEET PG राज्य काउंसलिंग के लिए NEET राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू होगी. उम्मीदवारों को 13 से 20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज का दौरा करना होगा और शामिल हुए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 21 से 22 दिसंबर के बीच किया जाएगा.
हाल ही में काउंसलिंग समिति ने अभ्यर्थियों को 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक रेलेवेंट डॉक्यूमेंट भेजकर अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से एनआरआई में बदलने की अनुमति दी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स