NEET PG 2025 परीक्षा स्थगित होने की अफवाहों के बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.  नीट पीजी का एग्जाम  15 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रारूप में आयोजित की जाएगी. एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक डॉक्टर नीट पीजी की परीक्षा देते हैं. यह भारत में पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है.

यह भी पढ़ें- NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें natboard.edu.in पर अप्लाई करने से जुड़ी सारी डिटेल्स

जल्द जारी होगा इन्फॉर्मेशन बुलेटिन

NBEMS जल्द ही अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑफिशियल इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी करेगा. बुलेटिन में पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया और दूसरी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. NEET PG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुलेटिन जारी होने के तुरंत बाद शुरू होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन जमा करने चाहिए.

यह भी पढ़ें- NEET PG 2024 की एग्जाम फीस से NBEMS हुआ मालामाल, कमाए इतने करोड़ रुपये

इस सब्जेक्ट्स से पूछे जाते हैं सवाल

पोस्टग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG) नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जिसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आयोजित करता है. यह भारत भर में विभिन्न MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), MS (मास्टर ऑफ सर्जरी) और PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम है.

नीट पीजी के एग्जाम में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन के मुताबिक सब्जेक्ट जैसे एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ओटोरहिनोलेरिंजोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी, रेडियोलॉजी, साइकोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 'NBE की मैच फिक्सिंग चल रही...', NEET PG काउंसलिंग में देरी से छात्रों में उबाल

काउंसलिंग प्रक्रिया में क्या है शामिल

परीक्षा के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करती है जबकि संबंधित स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज बाकी 50% राज्य कोटा सीटों को मैनेज करते हैं. काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट और अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग सहित कई दौर शामिल हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
NEET PG 2025 When will this year National Eligibility cum Entrance Test for Postgraduate exam be held NBEMS has announced the date
Short Title
NEET PG 2025: कब होगी इस साल की नीट पीजी की परीक्षा? NBEMS ने बता दी तारीख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NEET PG 2025
Caption

NEET PG 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

NEET PG 2025: कब होगी इस साल की नीट पीजी की परीक्षा? NBEMS ने बता दी तारीख

Word Count
416
Author Type
Author