नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज यानी 15 मई को नीट एमडीएस 2025 (NEET MDS Result 2025 Declared) के एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो अभ्यर्थी मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी में एडमिशन के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपनी रैंक और कट-ऑफ देख सकते हैं.
नीट एमडीएस 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और एप्लीकेशन आईडी की जरूरत होगी. इस साल NEET MDS की परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसमें 30,435 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
परिणाम में प्रत्येक प्रत्याशी को अधिकतम 960 में से अंक और उनकी संबंधित रैंक शामिल है. सामान्य और EWS श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 960 में से 261 अंकों के साथ 50 पर्सेंटाइल है. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 227 और पर्सेंटाइल 40 है. एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.
How to Check NEET MDS Result 2025
स्टेप 1: NBEMS की आधिकारिक वेबसाइटnatboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर NEET MDS 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. फिर उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट रख लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

NEET MDS 2025 result
NEET MDS Result 2025: नीट एमडीएस 2025 का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चेक करें Rank और कट-ऑफ