NEET MDS 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी यानी NEET MDS 2024 की काउंसलिंग आज से शुरू कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. NEET MDS 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया 3 राउंड के अलावा स्ट्रेंथ राउंड के साथ पूरी होगी.
कैंडिडेट्स पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फीस पेमेंट की विंडो दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स जिन्होंने पूरी फीस भरी होगी केवल वे ही अपनी पसंद की सीट भर पाएंगे. काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक कैंडिडेट्स को अपनी पसंद की सीट चुनने के लिए 2 जुलाई से 7 जुलाई तक का मौका होगा. इस दौरान वह अपना कॉलेज और पसंद का कोर्स लॉक कर पाएंगे. NEET MDS का सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 8 जुलाई से 9 जुलाई के बीच होगा.
यह भी पढ़ें- UGC-NET एग्जाम की आई नई तारीख, NTA ने इन खास एग्जाम की भी बताई नई डेट
NEED MDS Counselling 2024 के लिए किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
- NEED MDS 2024 का स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
- क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन सर्टिफिकेट
-कॉलेज मार्कशीट
-डेंटल काउंसलिंग द्वारा दिया हुआ प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- वैलिड सरकारी आइडेंटिटी प्रूफ
NEED MDS 2024 के पहले काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट को 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच अलॉट किए गए कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा. बता दें NEET MDS 2024 की दूसरे राउंड की काउंसलिंग 22 जुलाई से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ला रही अध्यादेश, पेपर लीक में पकड़े गए तो मिलेगी ऐसी सजा
NEET MDS 2024 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद MDS के टैब पर क्लिक करें और नीचे New Registration पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन एंटर करके साइन इन करें.
- लॉग इन करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन फीस भरकर अपना फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट भी रख लें.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
NEET MDS 2024: पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स