NCERT ने देश के युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने मीडिया प्रोडक्शन डिवीजन में प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो), एंकर, ग्राफिक असिस्टेंट/आर्टिस्ट, वीडियो एडिटर, कैमरापर्सन और साउंड रिकॉर्डिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति की वाइफ? डिग्रियों के मामले में नहीं हैं पति से कम
कौन है पात्र?
NCERT के इन पदों के लिए आवेदन करने से वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और उनके पास पद के मुताबिक नोटिफिकेशन में दी गई जरूरी शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए. काउंसिल ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया है कि वे इंटरव्यू के समय अपने अनुभव प्रमाण पत्र, लिखित और/या प्रकाशित कार्य, यदि कोई हो, (उनके द्वारा विकसित कलाकृति, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन, संपादन, ऑडियो/वीडियो/विज्ञापन/प्रोमो/जिंगल, डिजिटल पुस्तकें, अनुवाद कार्य, जर्नल, थीसिस/शोध प्रबंध/पत्रिकाएं, पोर्टल लिंक, मोबाइल ऐप स्टोर लिंक आदि सहित) प्रस्तुत करें.
यह भी पढ़ें- हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में मिली थी इतनी रैंक
NCERT Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. वांछित पद के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन देखें.
स्टेप 3. बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र और फोटोकॉपी सहित आवश्यक दस्तावेज तैयार करें.
स्टेप 4. CIET, NCERT कार्यालय में निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हों.
यह भी पढ़ें- RBI में जॉब के साथ बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानें IAS सृष्टि डबास के हौसले को कैसे मिली उड़ान
NCERT Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में वॉक-इन इंटरव्यू के बाद स्किल टेस्ट शामिल होगा जो 17 से 22 मार्च, 2025 तक सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET), NCERT ऑफिस में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लानी होगी. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा.
उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन 2,500 रुपये और प्रति माह अधिकतम 24 कार्य दिवस का भुगतान किया जाएगा. इस तरह से उन्हें अधिकतम 60,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NCERT Recruitment 2025
बिना एग्जाम NCERT में नौकरी पाने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी