नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2024 एग्जाम फीस से करोड़ों रुपये कमाए हैं. नीट पीजी एस्पिरेंट डॉ. अमन कौशिक ने आरटीआई दायर कर NEET PG परीक्षा में एकत्र की गई कुल फीस और इससे जुड़े व्यय के बारे में जानकारी मांगी थी. NBEMS ने जानकारी दी है कि परीक्षा फीस के ज़रिए 75 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि इकट्ठा की है.
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन
पिछले साल घटी थी एग्जाम फीस
पिछले साल एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों के लिए नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी) परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की थी. सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का भुगतान करना था. एनबीईएमएस अधिकारी ने कहा था कि नीट पीजी आवेदन शुल्क को कम करने का फैसला परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज
पहले कितना देना पड़ता था आवेदन शुल्क
2013 में सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए नीट पीजी आवेदन शुल्क 3,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये कर दिया गया था. इसे 1 जनवरी 2024 से घटाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है. 2013 में एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था. इसे अब घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- इस लड़की की है दुनिया में सबसे खूबसूरत लिखावट, भारत-चीन-जापान नहीं इस पड़ोसी देश से है नाता
कौशिक ने एडेक्सलाइव से बात करते हुए सवाल किया कि पर्याप्त रेवेन्यू के बावजूद उम्मीदवारों को परीक्षा से ठीक एक दिन पहले परीक्षा रद्द करने सहित कई तरह के कुप्रबंधन का सामना करना पड़ता है. आरटीआई आवेदन में बोर्ड ने बताया कि वे कैश बेस्ड अकाउंटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं और इनवाइस मिलने के बाद ही व्यय दर्ज करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NEET PG 2024 (Photo-ANI)
NEET PG 2024 की एग्जाम फीस से NBEMS हुआ मालामाल, कमाए इतने करोड़ रुपये