MPSC Group B Notification 2024: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग MPSC ने ग्रुप बी के 480 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 209 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 55 पद और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 215 पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 है.
यह भी पढ़ें- पिता ऑटोड्राइवर, मां मजदूर...बुलंद हौसलों से हासिल की मंजिल, देश के सबसे कम उम्र के IAS से मिलिए
कैसे करें MPSC ग्रुप बी भर्ती 2024 के लिए आवेदन
-एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर 'Online Facilities' टैब पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन मेनू से 'Online Application System' चुनें.
-'New User Registration'पर क्लिक करें. OTP वेरिफिकेशन के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित सभी आवश्यक विवरण भरें.
-वेरिफिकेशन के बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर करने के लिए 'Registration' पर क्लिक करें.
-लॉग इन करने और आवेदन पत्र पूरा करने के लिए इस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि आपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं.
-आवेदन पत्र की समीक्षा करें, एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के लिए फॉर्म सबमिट करें.
MPSC ग्रुप बी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक
कैसे होगा सिलेक्शन-
MPSC ग्रुप बी भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण से भी गुजरना होगा. प्रारंभिक परीक्षा से चुने गए उम्मीदवार फिर मुख्य परीक्षा देंगे. आखिर में इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में टैक्स इंस्पेक्टर, पुलिस SI जैसे पदों पर बंपर भर्तियां, जानें सारी डिटेल्स