MPPSC Food Safety Officer: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने फूड सेफ्टी अधिकारियों की भर्ती के लिए अपडेट जारी किया है. यह भर्तियां कुल 120 पदों के लिए होने वाली हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार 28 मार्च 2025 से 27 अप्रैल 2025 के बीच कभी भी आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन पदों के लिए आवेदन कर दिया है, उनके पास अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका है.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में होमगार्ड की बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
MPPSC ने पहले 30 दिसंबर 2024 को फूड सेफ्टी अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2025 के लिए अपने आवेदन जमा किए हैं, वे अब 29 अप्रैल 2025 तक उसमें सुधार कर सकते हैं. यह कदम उन लोगों के लिए राहत की बात है, जिन्होंने शुरुआती सबमिशन के दौरान अनजाने में गलतियां की हों या कोई अहम जानकारी छूट गई हो.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS काम्या मिश्रा जिनका इस्तीफा हुआ मंजूर? 2020 में इस शख्स को बनाया था हमसफर
MPPSC Food Safety Officer 2025 के लिए पात्रता मानदंड
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी अफसर 2025 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नोटिफिकेशन के मुताबिक शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जैसी जरूरी पात्रता को पूरी करते हों-
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या रसायन विज्ञान या चिकित्सा में स्नातक या स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01/01/2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यहां क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म में करें बदलाव
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
इस राज्य में फूड सेफ्टी अफसर की बंपर भर्तियां, जानें कौन भर सकता है फॉर्म