MPESB group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MPESB) ने संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल और कई दूसरे पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करदी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार 18 जनवरी 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यह भर्ती परीक्षा 15 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में होने वाली है. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1,170 खाली पदों को भरना है.

यह भी पढ़ें- SBI में अफसर बनने का मौका, ग्रेजुएट हैं तो चूकें न मौका

MPESB Group 5 पदों के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर Latest Update के सेक्शन में जाएं.
चरण 3: मांगे गए डिटेल्स भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ठीक तरह से चेक करने के बाद अपना आवेदन सबमिट कर दें.
चरण 4: भविष्य में इस्तेमाल के लिए सबमिट किए गए आवेदन की एक प्रति सहेजकर जरूर रख लें.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में जेल प्रहरी की बंपर भर्तियां, 10वीं पास फटाफट करें आवेदन

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे. एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें- RRB में ग्रुप डी के 32,438 पद खाली, जानें कब से कर पाएंगे आवेदन और कितना लगेगा आवेदन शुल्क

MPESB Group 5 आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
एमपीईएसबी ने एमपी ग्रुप 5 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार सुधार अवधि के दौरान ऑनलाइन या एमपी कियोस्क के माध्यम से अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे. ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए ही उपलब्ध होगी, जहां ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्धारित समय के अंदर परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया हो. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए ई-मेल आईडी का होना अनिवार्य है क्योंकि आवेदन पत्र से संबंधित सभी जानकारी ई-मेल के माध्यम से ही दी जाएगी. कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 60/- रुपये का पोर्टल शुल्क लागू होगा. इसके अलावा अगर फॉर्म रजिस्टर्ड यूजर आईडी के माध्यम से लॉग इन करके भरा जाता है तो 20/- रुपये का पोर्टल शुल्क लागू होगा.

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक यहां दिया गया है
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Url Title
MPESB group 5 Recruitment 2024 apply for 1170 staff nurse and paramedical posts at esb mp gov in
Short Title
इस राज्य में स्टाफ नर्स-पैरामेडिकल की बंपर भर्तियां, जानें जरूरी डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MPESB group 5 Recruitment 2024
Caption

MPESB Group 5 Recruitment 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

इस राज्य में स्टाफ नर्स-पैरामेडिकल की बंपर भर्तियां, जानें योग्यता से जुड़ी डिटेल्स

Word Count
481
Author Type
Author
SNIPS Summary
अगर आप पैरामेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल और कई दूसरे पदों के लिए इस राज्य में बंपर भर्तियां निकली हैं...
SNIPS title
इस राज्य में स्टाफ नर्स-पैरामेडिकल की बंपर भर्तियां, जानें जरूरी डिटेल्स