IAS डॉ. जे राधाकृष्णन काफी चर्चा में हैं. 20 साल पहले उन्होंने तत्कालीन जिला कलेक्टर के रूप में 26 दिसंबर 2004 को आई सुनामी में राहत प्रयासों में अहम भूमिका निभाई थी. उस दौरान 6000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. कीचनकुप्पम में मलबे के पास उन्होंने बच्ची मीना के रोने की आवाज सुनने के बाद उसे बचाया भी था. फिर नागपट्टिनम के अन्नाई सत्या सरकारी बाल गृह में रहने वाली मीना के लिए देवदूत भी बने.
सुनामी पी़ड़ित बच्ची के गॉडफादर बने यह आईएएस
राधाकृष्णन और उनकी पत्नी कृतिका ने बच्ची की पढ़ाई में भी काफी मदद की और अपनेट्रांसफर के बाद भी वह उसकी मदद करते रहे. फिलहाल मीना एक नर्स हैं और हाल ही में उनकी शादी हुई है जिसमें इस आईएएस अधिकारी ने उनके पिता की भूमिका निभाते हुए सारी रस्में निभाईं.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की बेटी ने इस रैंक से क्रैक किया था JEE एडवांस, IIT दिल्ली से पढ़ाई कर अब यहां कर रहीं जॉब
डॉ. जे राधाकृष्णन की पढ़ाई लिखाई
आईएएस राधाकृष्णन का करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ भी तमिलनाडु सरकार की लड़ाई का नेतृत्व किया था. एक सिविल सेवक के रूप में अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने हर विभाग या जिले में अपनी छाप छोड़ी. मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन ने कक्षा 12 तक कानपुर, चंडीगढ़, देवलाली और नासिक के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई की क्योंकि उनके पिता एयरफोर्स में वारंट ऑफिसर थे और भारतभर में उनके ट्रांसफर होते रहते थे.
यह भी पढ़ें- मिलिए अरबपति बैंकर उदय कोटक की बहू से, अमेरिका से पढ़ाई के लिए छोड़ दिया एक्टिंग का करियर
टीवी होस्ट हैं आईएएस राधाकृष्णन की वाइफ
उन्होंने साल 1988 में बेंगलुरु के वेटेनरी कॉलेज से वेटेनरी साइंस (बीवीएससी) में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद केरला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से वेटेनरी साइंस(एनिमल ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स) में पोस्टग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. डॉ. राधाकृष्णन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक की और 1992 में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में शामिल हुए.
उन्हें तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ मिलकर काम करने का उस वक्त मौका मिला जब वह 1996 से 2001 के बीच चेन्नई कॉर्पोरेशन के मेयर थे. उनकी पत्नी कृतिका ने शादी के बाद इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए किया और तमिल टीवी चैनलों पर कुकरी, ट्रैवल, स्वास्थ्य और इन्फोटेनमेंट शो होस्ट करने वाला एक जाना-पहचाना चेहरा हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

J Radhakrishnan IAS
कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी