Maharashtra SSC Admit Card 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन पुणे ने आज यानी 20 जनवरी 2025 को कक्षा 10 या एसएससी हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. स्कूल छात्रों की ओर से आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को उन्हें संबंधित स्कूल अथॉरिटी से एकत्र करना होगा. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2025 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में हॉल टिकट ले जाना होगा क्योंकि इसे बिना एंट्री नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर? यूं रहा दिल्ली से अमेरिका तक का सफर
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 लैंग्वेज के पेपर से शुरू होगी और सोशल साइंस के पेपर के साथ समाप्त होगी. परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. हालांकि कुछ परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- साई पल्लवी से कीर्ति सुरेश तक, साउथ इंडस्ट्री की 7 सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस से मिलिए
Maharashtra SSC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
स्कूल प्रशासन दिए गए निर्देशों का पालन करके छात्रों की ओर से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध SSC Hall Ticket 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.
स्टेप 4: Maharahstra SSC Hall Ticket 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 5: इसे देखें और डाउनलोड करें
स्टेप 6: इसका प्रिंट आउट लें और छात्रों के बीच इसे वितरित कर दें.
यह भी पढ़ें- कौन है IITian बाबा की गर्लफ्रेंड? जानें लड़की संग तस्वीर वायरल होने पर क्या बोले अभय सिंह
Maharashtra SSC Admit Card 2025 करेक्शन फैसिलिटी डिटेल्स-
आधिकारिक सूचना के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी हॉल टिकट 2025 में सुधार किया जा सकता है. नाम, माता का नाम, जन्म तिथि या जन्मस्थान सहित कुछ फ़ील्ड में गलती होने पर बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. डिविजनल बोर्ड से अप्रूव होने के बाद संशोधित महाराष्ट्र एसएससी हॉल टिकट 2025 'Correction admit card' लिंक के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. MSBSHSE के अनुसार विषयों या माध्यमों में बदलाव करने के लिए स्कूलों को सीधे डिविजनल बोर्ड से संपर्क करना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra SSC Admit Card 2025: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का हॉल टिकट यूं करें डाउनलोड