MPPSC 2025: अगर आपने मध्य प्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC 16 फरवरी को राज्य सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा. MP PSC परीक्षा कई जिला मुख्यालयों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. आवेदन तिथियों सहित सारी सूचनाएं जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
क्या होगा MPPSC Prelims 2025 का एग्जाम पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि की घोषणा करने वाली ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न 2024 की परीक्षाओं के समान ही होगा.बता दें मध्य प्रदेश सरकार के तहत उम्मीदवारों की भर्ती के लिए MPPSC विभिन्न पदों के लिए MPPSC परीक्षा का आयोजन करता है.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
प्रीलिम्स के बाद मेंस परीक्षा और फिर होगा इंटरव्यू
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले मेंस एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे और इसके पास इसमें भी जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार देना होगा. एक बार जब उम्मीदवार एमपीपीएससी इंटरव्यू राउंड को पार कर लेगा तो एक अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवार को उन पदों पर पोस्टेड किया जाएगा, जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब होगी मध्य प्रदेश की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा? जानें एग्जाम पैटर्न समेत सारे डिटेल्स