टीना डाबी ने साल 2014 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. आज भी वह देश की धाकड़ आईएएस अधिकारियों में से एक मानी जाती हैं. लेकिन उनके बैच की एक और अधिकारी हैं जिन्होंने भी अपने बैचमेट से शादी रचाई थी लेकिन उन्हें भी तलाक का दर्द झेलना पड़ा. उनकी जिंदगी भी टीना डाबी से काफी मिलती जुलती है.
IIT मद्रास से किया बीटेक
आईएएस अनन्या दास का जन्म 15 मई 1992 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे. अनन्या ने जेईई एग्जाम क्रैक करने के बाद आईआईटी मद्रास से बीटेक किया. इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी बिट्स पिलानी से इकोनॉमी में एमएससी किया.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
यूपीएससी पास कर आईएएस बनने से पहले अनन्या ने इंजीनियरिंग के बाद बैंक में भी काम किया. बीटेक करने के बाद अनन्या दास ने ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया. इसके बाद उन्होंने तीन महीने तक जयपुर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर काम किया.
आईएएस अब्दाल अख्तर से रचाई शादी
आईएएस अनन्या दास उसी बैच की अधिकारी हैं जिसमें टॉपर टीना डाबी थीं. अनन्या दास को भी टीना डाबी की तरह तलाक का दर्द झेलना पड़ा. अनन्या ने आईएएस अब्दाल अख्तर से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.
यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?
अनन्या दास की दूसरी शादी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल राणा से हुई थी. चंचल राणा का अपनी पत्नी आईएएस स्वधा देव सिंह से भी तलाक हो चुका है. चंचल राणा और अनन्या दास की शादी काफी चर्चा में रही थी.
पहले अटेम्प्ट में क्रैक की यूपीएससी
अनन्या दास ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. उन्हें ऑल इंडिया 16वीं रैंक मिली. ट्रेनिंग के बाद अनन्या को गुजरात कैडर आवंटित किया गया. उन्होंने आईएएस मोहम्मद अब्दाल अख्तर से शादी की और शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलकर ओडिशा कैडर कर लिया.
यह भी पढ़ें- मिलिए अरबपति बैंकर उदय कोटक की बहू से, अमेरिका से पढ़ाई के लिए छोड़ दिया एक्टिंग का करियर
अनन्या दास के पति IAS चंचल राणा ओडिशा के भुवनेश्वर से हैं. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) अंगुल से पढ़ाई की है. इंटरमीडिएट के बाद चंचल राणा ने NIT सिलचर से इंजीनियरिंग की. B.Tech के बाद उन्होंने भी नौकरी की बजाय UPSC को प्राथमिकता दी. UPSC 2014 बैच की अधिकारी चंचल राणा को UPSC में 7वीं रैंक मिली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Ananya Das
टीना डाबी की तरह ही इस IAS ने भी अपने बैचमैट से रचाई थी शादी, फिर झेलना पड़ा तलाक का दर्द