डीएनए हिंदीः लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख आ चुकी है. अगर आप इस पद पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको आज यानी 10 फरवरी को इसके लिए अप्लाई करना होगा. बता दें कि LIC ADO रिक्रूटमेंट के तहत कुल मिलाकर 9,394 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार licindia.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की शुरुआत 21 जनवरी से हुई थी. अगर आप इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं.
LIC ADO Recruitment 2023 कैसे करें अप्लाई?
- LIC ADO पद पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको LIC ADO Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें.
- अब एप्लिकेशन फॉर्म को फिल कीजिए और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करिए.
- इसके बाद एप्लिकेशन फीस भरिए और कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसकी हार्ड कॉपी सेव कर लीजिए.
अप्लाई करने के लिए देनी होगी इतनी फीस
अगर आप जनरल कैटेगरी और ओबोसी उम्मीदवार हैं तो आवेदन करने पर आपको 750 रुपये देनें होंगे. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस देनी होगी.- एप्लीकेशन फीस भरने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC ADO Recruitment 2023: LIC इंडिया के 9394 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, फटाफट करें अप्लाई