Indian Army NCC Special Entry:अगर आप एनसीसी कैडेट हैं तो आपके पास भारतीय सेना को जॉइन करने का सीधा मौका है. इसके लिए आपको एनडीए या सीडीएस एग्जाम देने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि इंडियन आर्मी ने सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है. 15 मार्च को एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई थी. 

कितने पदों के लिए हो रहीं भर्तियां-

एनसीसी पुरुष: 70 पद
एनसीसी महिला: 6 पद

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,888 खाली पदों पर भर्तियां, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां नीचे उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.

आयु सीमा

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उम्मीदवारों (युद्ध हताहतों के आश्रितों सहित) के लिए 01 जुलाई 2025 को 19 से 25 वर्ष (जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो, दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) तक हुआ होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बिना एग्जाम NCERT में नौकरी पाने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

प्रोबेशन पीरियड

कोई भी अधिकारी अपने कमीशन प्राप्त करने की तिथि से छह महीने की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेगा. अगर प्रोबेशन पीरियड के दौरान उसे अपना कमीशन बनाए रखने के लिए अनुपयुक्त पाया जाता है तो उसकी सेवाएं प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने से पहले या बाद में कभी भी समाप्त की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- कभी थे मैकेनिकल इंजीनियर अब राष्ट्रपति भवन में पिला रहे असम चाय, यूं रहा जॉब से बिजनेस तक का अनोखा सफर

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनके ईमेल के माध्यम से केंद्र आवंटन की सूचना दी जाएगी. चयन केंद्र के आवंटन के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी एसएसबी तिथियों का चयन करना होगा जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही चयन केंद्रों पर एसएसबी से गुजरना होगा.

एसएसबी द्वारा अनुशंसित और मेडिकली फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण के लिए कार्यभार ग्रहण पत्र जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ब्लाइंड IIM स्टूडेंट को नहीं मिल रही जॉब, बयां किया दर्द- 'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं...'

आवेदन कैसे करें

1. इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध ऑफिसर एंट्री एप्लीकेशन/लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्टर पर क्लिक करना होगा.
4. स्वयं को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
5. एक बार ठीक तरह से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
6. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

आवेदन बंद होने के बाद ऑनलाइन आवेदन में भरे गए डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में किसी भी तरह के प्रतिनिधित्व पर विचार नहीं किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

यहां क्लिक करके पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Join Indian Army NCC Special Entry register and apply before 15 March at joinindianarmy nic in Check eligibility age limit selection process everything
Short Title
बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Army NCC Special Entry
Caption

Indian Army NCC Special Entry

Date updated
Date published
Home Title

बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सारी डिटेल्स

Word Count
570
Author Type
Author