JNV Result 2025: जवाहर नवोदय समिति ने JNVST 6वीं और 9वीं के एंट्रेंस के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो स्टूडेंट्स इस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं. JNVST जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में एडमिशन के लिए हर साल आयोजित की जाती है. नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत आवासीय विद्यालय हैं. यह परीक्षा स्टूडेंट्स की शैक्षणिक क्षमता का आकलन करती है और भारत के विभिन्न हिस्सों के मेधावी स्टूडेंट्स को इस प्रतिष्ठित स्कूल में एडमिशन पाने का मौका देती है. जवाहर नवोदय के कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों के रिजल्ट अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज
JNV Result 2025 कैसे करें चेक
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस के नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक JNVST वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'JNVST Class 6 Result 2025' या 'JNVST Class 9 Result 2025' का लिंक खोजें.
स्टेप 3: संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट देखने के लिए डिटेल्स सबमिट करें.
स्टेप 6: भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय के 9-11 कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
अगर स्टूडेंट्स को अपने नतीजे चेक करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय समिति की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं या सहायता के लिए अपने निकटतम JNV में जा सकते हैं.
जवाहर नवोदय 6वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
जवाहर नवोदय 9वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
जिन स्टूडेंट्स ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट में शामिल हुए थे, उनके रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट में नंबरों के साथ राज्य कोड, जिला कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैटिगरी जैसे डिटेल्स शामिल होंगे. जेएनवीएसटी 2025 में पास हुए स्टूडेंट्स को एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी, इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JNV Result 2025
जवाहर नवोदय विद्यालय 6वीं-9वीं एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी, navodaya.gov.in पर यूं करें चेक