JNU Ph.D Admission 2024: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. JNU में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवार jnuee.jnu.ac.in पर पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. JNU में पीएचडी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
अभ्यर्थियों को एंट्रेंस के लिए नेट (यूजीसी-सीएसआईआर), जेआरएफ या गेट (केवल इंजीनियरिंग स्कूल के लिए) के माध्यम से अलग से आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि पीएचडी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मानदंड, सीटों की उपलब्धता और दूसरे डिटेल्स ई-प्रॉस्पेक्टस से जरूर चेक कर लें.
आवेदन शुल्क-
जो उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 325 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा . इसके अलावा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए आवेदन करने वालों को 20,545 रुपये का भुगतान करना होगा.
यहां चेक करें जेएनयू पीएचडी का पूरा शेड्यूल
आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो भी खोला जाएगा. उम्मीदवार 3 से 4 दिसंबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को 12 दिसंबर 2024 तक इंटरव्यू के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा और 12 से 16 दिसंबर 2024 के बीच इसके लिए इंटरव्यू कंडक्ट कराया जा सकता है. पीएचडी एंट्रेंस के लिए मेरिट लिस्ट 30 दिसंबर 2024 तक जारी की जा सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जेएनयू में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स