जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकता है.
बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. JKSSB एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और एग्जाम के टाइम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. यह भर्ती परीक्षा जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल की 4,002 पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 1 दिसंबर को निर्धारित है.
इस परीक्षा में 100-100 अंक के सवाल होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र भी ले जाना अनिवार्य होगा. बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलड करेंगे तो उसमें सारी जानकारियों लिखी होंगी.
JKSSB Constable Admit Card 2024: Steps to download
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद अभ्यर्थी का नाम आवेदन संख्या जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर समिट करें.
चरण 4: उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इसका प्रिंट निकालकर परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाएं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JKSSB ने जारी किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड