JEE Mains 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार जनवरी सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. JEE मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को एक वैध ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. उम्मीदवार जेईई मेन के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और दूसरे जरूरी डिटेल्स का विवरण नीचे देख सकते हैं-
यह भी पढ़ें- JEE में एक जैसे नंबर आने पर कैसे मिलेगी रैंक? NTA ने निकाली तरकीब
JEE Mains 2025: अपलोड करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेईई मेन 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को नीचे बताए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे-
1. उम्मीदवार की तस्वीर, साइन, कक्षा 10 या समकक्ष प्रमाण पत्र/अंक-पत्र और पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो) की स्कैन की गई फोटो अपलोड करनी होगी.
2. हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीर जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और कान सहित 80% चेहरा (मास्क के बिना) दिखाई दे. यह तस्वीर JPG/JPEG फॉर्मेट में 10 केबी से 300 केबी के बीच होनी चाहिएय
3. साइन की एक तस्वीर भी अपलोड करनी होगी जिसका आकार JPG/JPEG फॉर्मेट में 10 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए.
4. दसवीं कक्षा या समकक्ष प्रमाण पत्र/अंक-पत्र की स्कैन की गई प्रति का आकार 10 केबी से 300 केबी के बीच का पीडीएफ के फॉर्मेट में होना चाहिए.
5. पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति का आकार 10 केबी से 300 केबी के बीच का पीडीएफ के फॉर्मेट में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी
JEE Main 2025 का एग्जाम पैटर्न
JEE Main 2025 पेपर 1 जो BE/Btech पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य है उसमें 300 अंकों के 75 प्रश्न होंगे. सेक्शन A में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे जिनके उत्तर देने के लिए न्यूमेरिकल वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रश्न पत्र CBT मोड में 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NTA ने JEE Main पेपर पैटर्न को अपने पूर्व COVID-19 प्रारूप में बदल दिया है और सेक्शन B में अब केवल 5 प्रश्न हैं, जिनमें से सभी अनिवार्य हैं.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा कब होगी? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
एनटीए जेईई मेन 2025 को दो सत्रों में करेगा. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी. जेईई मेन 2025 जनवरी परीक्षा संभवतः 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2025 की परीक्षा 13 भाषाओं में यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Mains 2025 का फॉर्म भरने की कर ली है तैयारी? ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार