इस महीने आयोजित हुई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स सेशन 2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 12 अप्रैल को आंसर की जारी होने के बाद कई स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और कोचिंग सेंटर्स ने प्रश्न पत्र में गलतियों का दावा किया है. आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना असंतोष जाहिर किया है. स्टूडेंट्स के मुताबिक जेईई मेन्स की रिस्पॉन्स शीट उनके सॉल्व किए गए प्रश्नों से अलग दिखाई दे रही है. बता दें जेईई (मेन्स) सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 9 अप्रैल को देशभर के एग्जाम सेंटर में आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 Result: कब जारी होगा जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट? jeemain.nta.ac.in पर यूं कर पाएंगे चेक

आंसर की में 9 गलतियों का दावा

स्टूडेंट्स ने यह भी दावा किया है कि एनटीए ने जो रिस्पॉन्स शीट जारी की है, उसमें उनके द्वारा सॉल्व किए गए प्रश्नों की सही संख्या शामिल नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने एनटीए की आंसर शीट में लगभग 9 तथ्यात्मक गलतियां निकाली हैं. उन गलतियों में से 4 फिजिक्स, 3 कैमेस्ट्री और 2 मैथ्स के हैं. एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के हवाले से ये सारी आपत्तियां सबूतों के साथ एनटीए के सामने प्रस्तुत की गई हैं और एजेंसी से बोनस नंबर देने या गलत सवालों को हटाने का भी अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू, एग्जाम हॉल जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

NTA ने दी सफाई

अब एनटीए ने भी जेईई मेन्स परीक्षा के सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की में कथित गलतियों को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. एनटीए ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एनटीए ने हमेशा पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया का पालन किया है जो उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही अपने रिकॉर्ड किए गए जवाब को देखने की अनुमति देता है. एनटीए प्रोविजनल आंसर की के लिए हर चुनौती पर गंभीरता से विचार करता है.' 

यह भी पढ़ें- JEE Main में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले आयुष सिंहल ने बताया सक्सेस का सीक्रेट, जानें टॉपर बनने के लिए क्या छोड़ा

NTA ने स्टूडेंट्स को दी सलाह

एजेंसी ने कहा कि आंसर की ऑब्जेक्शन प्रोसेस सभी अभ्यर्थियों के लिए निष्पक्ष और विश्वसनीय प्रणाली सुनिश्चित करने का एक अहम हिस्सा है. जेईई (मेन) सत्र- II के संबंध में अपलोड की गई आंसर की सिर्फ प्रोविजनल है. जेईई (मेन) सत्र- II के लिए अभी तक फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है. उम्मीदवारों का स्कोर केवल फाइनल आंसर की के आधार पर ही निर्धारित किया जाता है. एनटीए उम्मीदवारों को सलाह देता है कि उन्हें इस तरह के बिना वजह संदेह और चिंता पैदा करने वाले रिपोर्ट से गुमराह नहीं होना चाहिए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
JEE Mains 2025: Controversy started over mistakes in Session 2 Answer Key NTA gave clarification check details
Short Title
JEE Mains 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 की Answer Key की गलतियों पर शुरू हुआ विवाद, NT
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE Mains 2025
Caption

JEE Mains 2025

Date updated
Date published
Home Title

JEE Mains 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 की Answer Key की गलतियों पर शुरू हुआ विवाद, NTA ने दी सफाई

Word Count
484
Author Type
Author