JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. JEE मेन में हो पेपर होते हैं- पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPharm). जेईई मेन का पेपर 1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. बीई/बीटेक पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी. पेपर 2A (BArch), पेपर 2B (BPlanning) और पेपर 2A और 2B (BArch और BPlanning दोनों) दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम का पैटर्न
क्या है जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट
इस साल भी जेईई मेन दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन की परीक्षा जनवरी में होगी, जबकि दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में होगी. जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है. जेईई मेन वेबसाइट पर जेईई मेन की तारीखें, नोटिफिकेशन और पाठ्यक्रम सहित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर, देखें टॉपर्स की लिस्ट
साल 2024 की जेईई परीक्षा पर एक नजर
पिछले साल 2024 में जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में दोनों सत्रों में आयोजित किया गया था. जनवरी सेशन की परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक और अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच हुई थी. 2024 में जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी और एक महीने से अधिक समय तक जारी रही थी.
यह भी पढ़ें- JEE में एक जैसे नंबर आने पर कैसे मिलेगी रैंक? NTA ने निकाली तरकीब
जनवरी 2024 (सत्र 1) परीक्षा में कुल 12,21,624 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 11,70,048 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. अप्रैल 2024 (सत्र 2) परीक्षा में कुल 11,79,569 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. पंजीकरण की कुल संख्या 2022 में 10.26 लाख से बढ़कर 2023 में 11.62 लाख हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किस तारीख को होगी जेईई मेन्स की कौन सी परीक्षा? NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल