इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स यानी ITBP ने कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी और 6 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी. इच्छुक और योग्य आधिकारिक ITBP भर्ती वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर कुल 545 भर्तियां की जानी है. इन पदों पर सैलरी ग्रेड पे लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक मिलेगी. इसमें सिलेक्ट होने पर भारत के अलग-अलग हिस्सों पर पोस्टिंग दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवारों को 6 नवंबर 2024 तक 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और उनके पास भारी मोटर वाहन (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
यहां क्लिक करके करें ऑनलाइन आवेदन
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 100 रुपये निर्धारित है, जबकि एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.आईटीबीपी परीक्षा के तारीखों की घोषणा बाद में करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ITBP में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानें सारी जानकारी