Indian Navy INCET Admit Card 2024: भारतीय नौसेना ने आधिकारिक तौर पर इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा विभिन्न ग्रुप 'बी' (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप 'सी' नागरिक पदों जैसे फायरमैन, ट्रेड्समैन और चार्जमैन की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. INCET-01/2024 के लिए आवेदन 20 जुलाई से 2 अगस्त 2024 हुए थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ लॉग इन करना होगा.
यह भी पढ़ें- 'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर हैं यह IAS अधिकारी, जानें आखिर क्यों सरकार ने किया निलंबित
कैसे डाउनलोड करें Indian Navy INCET Admit Card 2024:-
-इंडियन नेवी की आधिकारिक भर्ती पोर्टल www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
- Login या Current Opportunities सेक्शन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
- अपना INCET-01/2024 Admit Card डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.
Indian Navy INCET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया-
परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट का समय होगा. अंग्रेजी भाषा खंड को छोड़कर परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) शामिल है. इसके बाद फायरमैन जैसे विशिष्ट पदों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड एंड इंड्योरेंस टेस्ट (PST) होती है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी चयन चरणों का हिस्सा होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाने जरूरी होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड