इंडियन एयरफोर्स ने IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन विंडो 7 जनवरी को खुलेगी और 27 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन के पीडीएफ को जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स
पात्रता मापदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए. अगर कोई उम्मीवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकालीं भर्तियां, जानें कितनी होगी सैलरी
परीक्षा शुल्क
सभी उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय ₹550/- प्लस जीएसटी का परीक्षा शुल्क ऑनलाइन देना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भुगतान गेटवे पर दिए गए निर्देशों/चरणों का पालन करें और अपने रिकॉर्ड के लिए लेनदेन का प्रिंट आउट भी अपने पास जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
IAF Agniveer 2025 के पदों के लिए कैसे करें आवेदन-
आवेदन विंडो खुलने पर उम्मीदवार IAF अग्निवीर 2025 आवेदन जमा करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- IAF की अग्निवीर पोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी.
- आपको नया पेज दिखाई देगा. यहां ठीक तरह से पढ़कर अपना आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके अपने पास सेव रख लें.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
IAF Agniveer 2025 की चयन प्रक्रिया
IAF अग्निवीरवायु की भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन स्टेप्स शामिल हैं: स्टेप I, स्टेप II और स्टेप III.
स्टेप I: सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
स्टेप II: चरण I (ऑनलाइन) परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद एक कटऑफ जारी किया जाएगा और स्टेट वाइज बेसिस पर एक कटऑफ लागू किया जाएगा.
स्टेप III: इस स्टेप में मेडिकल जांच शामिल है. स्टेप II में पास होने वाले उम्मीदवार ही स्टेप III में भाग लेने के पात्र होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Indian Airforce में अग्निवीरों की बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन