डीएनए हिंदीः भारतीय डाक विभाग (India Post) के ग्रामीण डाक सेवल (GDS) के कुल 40,889 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी को पूरी हो चुकी है. अब डाक विभाग जल्द ही इसका रिजल्ट (India Post GDS Result) जारी करेगा. GDS पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली गई है. सभी लोगों का चुनाव 10वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगा. इसके लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय डाक विभाग मार्च महीने में रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर रीजन वाइज रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि अभी तक डाक विभाग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है. 

India Post GDS Result 2023: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? 

इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगा. इसमें चयनित उम्मीदवारों का विवरण शामिल होगा. उम्मीदवार  indiapostgdsonline.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं. उम्मीदवार सभी जोन के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इनमें उन्हीं लोगों का नाम शामिल होगा जो आगे बढ़ने के योग्य नंबर हासिल कर सकेंगे. इन स्टेप्स को फॉलो कर  रिजल्ट देख सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट - indiapostgdsonline.gov पर जाएं.
  • 'शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स' टैब पर जाएं, फिर उस क्षेत्र पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.
  • इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट पीडीएफ 2023 डाउनलोड करें.
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के विवरण की जांच करें.

India Post GDS Result 2023: खाली पदों का विवरण 

जॉब नोटिफिकेशन (Gramin Dak Sevak Jobs) के अनुसार, इसमें 40,889 जीडीएस पदों को भरा जाएगा. सभी राज्यों में खाली पदों का विवरण इस प्रकार है- उत्तर प्रदेश - 7987, उत्तराखंड - 889, बिहार - 1461, छत्तीसगढ - 1593, दिल्ली - 46, राजस्थान - 1684, हरयाणा - 354, हिमाचल प्रदेश - 603, जम्मू/कश्मीर - 300, झारखंड - 1590, मध्य प्रदेश - 1841, केरल - 2462, पंजाब - 766, महाराष्ट्र - 2508, उत्तर पूर्वी - 551, ओडिशा - 1382, कर्नाटक - 3036, तमिल - 3167, तेलंगाना - 1266, असम - 407, गुजरात - 2017, पश्चिम बंगाल - 2127, आंध्र प्रदेश - 2480

India Post GDS Result 2023: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर: 12,000 रुपये से 29,380 रुपये तक
  • एबीपीएम/ डाक सेवक: 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India Post GDS Results 2023 to be declare soon can check it on indiapostgdsonline gov in
Short Title
GDS Result 2023: जल्द चमकने वाली है India Post GDS के 40,889 उम्मीदवारों की किस्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Post
Caption

India Post

Date updated
Date published
Home Title

जल्द चमकने वाली है India Post GDS के 40,889 उम्मीदवारों की किस्मत, जानें कब जारी होगा रिजल्ट