भारतीय डाक विभाग ने कुछ दिन पहले ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसमें भारत के 23 डाक सर्किलों में कुल 21413 रिक्तियां हैं. भर्ती अभियान में शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती आवेदन प्रक्रिया और प्रमुख तिथियां
योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अपनी कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक खुली है जबकि आवेदक 6 मार्च से 8 मार्च 2025 के बीच इसमें सुधार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IPS ऑफिसर जो दूसरी शादी करने के बाद हुए डिमोट? UPSC में लाए थे इतनी रैंक

राज्यों में खाली पदों का वितरण
ये खाली पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में वितरित की गई हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक खाली पद हैं, उसके बाद तमिलनाडु का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें- कौन है ये IAS कपल जिनकी ग्रैंड वेडिंग की हो रही चर्चा? दूल्हा-दुल्हन इस पद पर हैं तैनात

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती पात्रता और आयु सीमा
शिक्षा: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए तथा कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल है.
आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला, ट्रांसवुमेन और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Prajakta Koli के होने वाले हसबैंड? मुंबई के इस कॉलेज से की है कानून की पढ़ाई

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन मेरिट के आधार पर होगा और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. मेरिट सूची कक्षा 10 के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और कई राउंड में जारी की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 7 से 8 मेरिट सूचियां प्रकाशित की जाएंगी.

India Post GDS Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारी दर्ज करें.
अपने आवेदन पत्र में शैक्षिक और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.
अपने जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां सबमिट करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अपना कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसकी एक प्रति अपने पास सहेज लें.

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती रिजल्ट का ऐलान
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 का ऐलान किया जाएगा. मेरिट लिस्ट प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India Post GDS Recruitment 2025 apply for 21413 gramin Dak Sevak Posts at indiapostgdsonline gov in
Short Title
डाक विभाग में बिना एग्जाम-इंटरव्यू नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 10वीं के मार्क्स के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Post GDS Recruitment 2025
Caption

India Post GDS Recruitment 2025

Date updated
Date published
Home Title

डाक विभाग में बिना एग्जाम-इंटरव्यू नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा सिलेक्शन

Word Count
510
Author Type
Author