India Post GDS Merit List 2025: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. 21,413 जीडीएस पदों का रिजल्ट अब ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और इंडिया पोस्ट को अपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर दिए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर मेरिट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. जीडीएस भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं करवाई गई थी बल्कि इस पद के लिए चयन 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर किया जा रहा है. मेरिट लिस्ट एक सर्कल फॉर्मेट में तैयार की जाएगी और उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- India Post GDS 2025: कहीं रिजेक्ट तो नहीं हो गया डाक विभाग जीडीएस भर्ती का फॉर्म? यूं चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल 2025 को या उससे पहले अपने नामों के सामने बताए गए डिवीजनल हेड के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करवाना चाहिए. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का अंतिम चयन उस डिवीजन या यूनिट के डिवीजनल या यूनिट हेड के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद होगा, जहां के लिए उन्होंने अप्लाई किया है.
यह भी पढ़ें- डाक विभाग में बिना एग्जाम-इंटरव्यू नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा सिलेक्शन
India Post GDS Merit List 2025 कैसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेरिट लिस्ट पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 का पीडीएफ दिखाई देगा.
स्टेप 5: पीडीएफ को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सहेजें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यहां क्लिक करके डाउनलोड करें India Post GDS Merit List 2025
India Post GDS Merit List 2025 कई राज्यों में भर्ती
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती प्रक्रिया आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट ने जारी की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की दूसरी लिस्ट, यहां करें चेक
India Post GDS Merit List 2025 कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को भूमिका के आधार पर 10,000 रुपये से 29,380 रुपये प्रति माह के बीच वेतनमान के साथ जीडीएस पदों पर नियुक्त किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India Post GDS Merit List 2025
India Post GDS Merit List 2025: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड