India Post GDS 2025: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के एप्लीकेशन स्टेटस को एक्टिवेट कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया था, वे अब इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इस भर्ती के जरिए इंडिया पोस्ट जीडीएस के कुल 21423 खाली पदों को भरेगा.

यह भी पढ़ें- India Post GDS Result 2023: तुरंत आ गया रिजल्ट तो कैसे चेक करना है लिस्ट में अपना नाम? जान लें तरीका

India Post GDS 2025 एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के स्टेप्स

उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'Application Status' विकल्प पर क्लिक करें.
- पूछी गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें- डाक विभाग में बिना एग्जाम-इंटरव्यू नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा सिलेक्शन

इस भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई लिखित टेस्ट या इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यह मेरिट लिस्ट 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसके बाद डाक विभाग अपने ऑनलाइन पोर्टल पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की लिस्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  की तारीखों की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट ने जारी की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की दूसरी लिस्ट, यहां करें चेक

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी 2025 से शुरू हुआ और 3 मार्च 2025 को खत्म हुआ था. इसके बाद करेक्शन विंडो 6 मार्च को खोली गई और 8 मार्च 2025 को बंद कर दी गई. इस भर्ती के लिए 10वीं पास 18 से 40 साल आयु के उम्मीदवार पात्र थे. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान और साइकिल चलाना भी आना चाहिए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India Post GDS 2025 check application status at indiapostgdsonline gov in know complete Selection Process
Short Title
India Post GDS 2025: कहीं रिजेक्ट तो नहीं हो गया डाक विभाग जीडीएस भर्ती का फॉर्म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Post GDS 2025
Caption

India Post GDS 2025

Date updated
Date published
Home Title

India Post GDS 2025: कहीं रिजेक्ट तो नहीं हो गया डाक विभाग जीडीएस भर्ती का फॉर्म? यूं चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस

Word Count
385
Author Type
Author