IIT JAM Result 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट  jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. IIT JAM 2025 परीक्षा 2 फरवरी 2025 को भारत के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह प्रवेश परीक्षा IIT और दूसरे कई संस्थानों में साइंस स्ट्रीम में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक रास्ता है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट'

छात्र अपने इनरोलमेंट आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड के बाद कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके अपने परिणाम देख सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि JAM 2025 का स्कोरकार्ड 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच केवल योग्य उम्मीदवार ही डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक भी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद MBA, फिर यूं 3 प्रयास में आयुषी प्रधान ने पूरी की IAS बनने की जिद

एडमिशन प्रोसेस और अहम तारीखें

IIT JAM का रिजल्ट घोषित होने के बाद JOAPS पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों को ध्यान में रखने के लिए अहम तारीखें नीचे हैं-
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक
एडमिशन की पहली लिस्ट: 26 मई 2025. चयनित उम्मीदवारों को 30 मई 2025 तक सीट बुकिंग फीस का भुगतान करना होगा.
एडमिशन की दूसरी लिस्ट: 8 जून 2025. सीट बुकिंग की आखिरी तारीख 11 जून 2025 है.
एडमिशन की तीसरी लिस्त: 30 जून 2025. उम्मीदवार 3 जुलाई 2025 तक सीटें बुक कर सकते हैं.
विदड्रॉल ऑप्शन: 7 जून से 7 जुलाई 2025 तक उपलब्ध.

यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड की मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, आसान नहीं था इस आर्किटेक्ट के IAS बनने का सफर

उपलब्ध सीटों को भरने के लिए अधिकतम चार एडमिशन राउंड आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन प्रोसेस के बारे में अपडेट रहने  के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IIT JAM Result 2025 will be out today at jam2025 iitd ac in by Indian Institute of technology delhi check complete details
Short Title
IIT JAM Result 2025: आईआईटी जेएएम का रिजल्ट जारी, jam2025.iitd.ac.in पर यूं करें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT JAM Result 2025
Caption

IIT JAM Result 2025

Date updated
Date published
Home Title

IIT JAM Result 2025: आईआईटी जेएएम का रिजल्ट जारी, jam2025.iitd.ac.in पर यूं करें चेक

Word Count
369
Author Type
Author