ICSI CSEET November Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट आज 18 नवंबर को सुबह 11 बजे जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 9 और 11 नवंबर को इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोलनंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. ICSI ने पुष्टि की है कि उम्मीदवारों को रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी. ICSI ने परिणामों के साथ अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत विषयवार अंकों का ब्यौरा भी जारी किया है.
प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक तथा कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उम्मीदवारों को CSEET में 'पास' घोषित किया जाएगा. बता दें आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 9 और 11 नवंबर 2024 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कुल 120 मिनट की थी. उम्मीदवारों को कुल 140 सवालों के जवाब देने थे जो कुल 200 अंकों के थे.
यह भी पढ़ें- इन 10 नेताओं के बच्चों ने विदेश से की है पढ़ाई, कोई हार्वर्ड तो कोई येल का रहा है स्टूडेंट
ICSI CSEET November Results 2024 यूं करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
-स्क्रीन पर प्रदर्शित आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परिणाम देखें.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICSI CSEET November Results 2024 जारी, icsi.edu पर यूं करें चेक