ICMAI Result Dec 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं. बता दें दिसंबर 2024 सत्र के लिए सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर 2024 तक दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ें- पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत
ICMAI Result Dec 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर CMA Foundation December Result 2024 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आइडेंटिफिकेशन नंबर का उपयोग करना होगा.
स्टेप 4. आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट 2024 पीडीएफ का लिंक आपको डाउनलोड करने के लिए दिख जाएगा.
स्टेप 5. ICMAI CMA Foundation Result 2024 पीडीएफ को डेस्कटॉप पर सेव करें.
स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए CMA Result की एक हार्ड कॉपी लें.
यह भी पढ़ें- वह एक्टर जिन्होंने फिल्मों के लिए UPSC को मारी लात, अमिताभ-शाहरुख के साथ किया काम, अब जी रहे ऐसी लाइफ
सीएमए पासिंग मार्क्स:
सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक चाहिए. सीएमए फाइनल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक हासिल करने होंगे. पिछले सेशन में इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 11.06% था, जबकि ग्रुप 2 में पास प्रतिशत 28.87% था. फाइनल परीक्षा के लिए ग्रुप 1 के लिए पासिंग प्रतिशत 14.38% थी और 14.02% उम्मीदवार ग्रुप 2 में पास हुए थे.
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
CMA पाठ्यक्रम में तीन स्तर होते हैं: CMA फाउंडेशन, CMA इंटर और CMA फाइनल. यह साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किए जाते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) CMA परीक्षा निर्दिष्ट केंद्रों पर ऑफ़लाइन आयोजित करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICMAI Result Dec 2024
ICMAI Result Dec 2024 इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के नतीजे जारी, icmai.in पर यूं करें चेक