इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 के रिजल्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
बता दें CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थीं, वहीं इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को हुई थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी. ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, 'सितंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को घोषित होने की संभावना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं .'
उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं
कैसे चेक करें ICAI CA Foundation और Inter September Results 2024
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे-
-ऑफिशियल वेबसाइट यानी icai.org पर जाएं.
-होमपेज पर जाकर 'ICAI CA Inter September Result 2024' और 'ICAI CA Foundation September Result 2024' वाले लिंक पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. यहां मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-आपका ICAI CA September Exam Result स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICAI CA Results 2024: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएड का रिजल्ट कब होगा जारी?