HTET 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 4 नवंबर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HTET 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल प्रोग्राम के अनुसार HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और उम्मीदवार 14 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पॉलिटिशियन
HTET 2024 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in/home पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सेव करें और सबमिट करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद 15 नवंबर को करेक्शन विंडो खुलेगी और 17 नवंबर तक आप अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जो उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. हरियाणा टीईटी की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न-
परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉयस होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हरियाणा टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनने के लिए पात्रता प्राप्त कर लेंगे लेकिन इन्हें निर्धारित योग्यता शर्तों के अनुसार खंड 3 (iii) के तहत निर्दिष्ट किसी भी स्कूल में संबंधित स्तर के शिक्षक के रूप में भर्ती होने के योग्य बनने के लिए सेवा नियमों के अनुसार सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा TET के लिए 4 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स