HPBOSE Datesheet 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 2025 में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 4 मार्च 2025 से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं नियमित और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) दोनों उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी. इनमें कोर एकेडमिक और वोकेशनल कोर्स सहित कई तरह के विषय शामिल होंगे. टाइमटेबल में हिंदी और गणित से लेकर नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के तहत विशेष पाठ्यक्रमों तक सभी विषयों की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है. ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर और रिटेल जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों की परीक्षा ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- मिलिए उन 17 बच्चों से जिन्हें राष्ट्रपति से मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
कितने बजे से शुरू होगी परीक्षा
HP बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं क्रमशः 10 मार्च और 4 मार्च से शुरू होंगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म होंगी. HPBOSE 2025 टाइम टेबल के मुताबिक अधिकतर पेपर की परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 की परीक्षा हिंदी पेपर से शुरू होगी और कला, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और अन्य पेपर के साथ खत्म होगी. HP बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा अर्थशास्त्र के पेपर से शुरू होगी और नृत्य के पेपर के साथ खत्म होगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
हिमाचल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल-
यह भी पढ़ें- Om Prakash Chautala Death: पढ़ने का ऐसा जज्बा कि तिहाड़ जेल से दिया एग्जाम, कितने एजुकेटेड थे OP चौटाला?
हिमाचल बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल-
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम