प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना देश के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का अवसर देकर बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है. हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई है कि भारत के 80 प्रतिशत से अधिक उद्योग प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के समर्थन में हैं और वे अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों को इस योजना के साथ जोड़ने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. आज हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और आपको कितनी सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में वो बातें जो आपको जाननी चाहिए
कौन कर सकता है आवेदन
इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास ITI का सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या फिर BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, या B.Pharma जैसी डिग्रियां होनी चाहिए. ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित उम्मीदवार भी इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं. बस उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि आवेदन की अंतिम तिथि तक उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- MP PCS में टॉप करने वालीं दीपिका पाटीदार ने कहां से की है पढ़ाई लिखाई? जानें फैमिली बैकग्राउंड
कौन नहीं कर सकता आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी या आईआईएम से स्नातक और प्रोफेशनल कोर्स जैसे सीए के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते. इसके अलावा जो लोग फुल टाइमजॉब कर रहे हैं वे भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते. वहीं अगर आपको परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा है या आपके परिवार में कोई सरकारी सेवा में है तो भी आप इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
यह भी पढ़ें- कहां रहता है IIT वाले बाबा अभय सिंह का परिवार? पिता का प्रोफेशन जानकर रह जाएंगे हैरान
कितनी सैलरी मिलेगी
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदकों को 12 महीने तक प्रति माह ₹5,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसमें कंपनी अपनी CSR फंडिंग से ₹500 देगी और सरकार ₹4,500 का योगदान देगी. इसके अलावा स्टूडेंट्स को आकस्मिक खर्चों के लिए ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी पहल के माध्यम से सरकार इंटर्न का बीमा सुनिश्चित करेगी जिसकी प्रीमियम राशि सरकार वहन करेगी.
अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM internship Scheme 2025
PM इंटर्नशिप में कितनी सैलरी मिलती है? यहां से पढ़े लोग नहीं कर सकते आवेदन