यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करना ही बेहद कठिन है और उसे टॉप करना तो और भी मुश्किल काम है. हर साल लाखों छात्र IAS/IPS/IFS अधिकारी बनने का सपना लेकर यह परीक्षा देते हैं और उसमें से मुट्ठी भर लोग ही इसे पास कर पाते हैं. आज हम आपको IPS आदित्य श्रीवास्तव की यूपीएससी जर्नी के बारे में बताएंगे.

12वीं बोर्ड में भी किया था टॉप
आईपीएस आदित्य श्रीवास्तव की कहानी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के महत्व को उजागर करती है. आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं. अपने तीसरे प्रयास में वे यूपीएससी 2023 के टॉपर बने थे. श्रीवास्तव का शैक्षणिक जीवन प्रेरणादायी है जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और दृढ़ता को दर्शाता है. आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी स्कूलिंग लखनऊ में सीएमएस अलीगंज से पूरी की. वह कक्षा 12 में भी टॉपर रहे. उन्होंने अलीगंज में सीएमएस लखनऊ शाखा में अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में 95% अंक हासिल किए थे. JEE एडवांस्ड पास करने के बाद आदित्य ने साल 2014 में आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया.

इस प्राइवेट कंपनी में कर चुके हैं काम
श्रीवास्तव ने यूपीएससी की तैयारी करनेसे पहले 15 महीने तक गोल्डमैन सैक्स में भी काम किया था.  राउ आईएएस अकादमी के शेयर किए गए यूट्यूब वीडियो में श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इतनी मोटी सैलरी वाली नौकरी क्यों छोड़ी? श्रीवास्तव ने अपने इस फैसले के लिए दो चीजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि लोगों के जीवन पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने इस प्रोफेशन की तैयारी का फैसला किया. इसके अलावा उन्होंने सामाजिक प्रतिष्ठा के तत्व को भी अपने मोटिवेशन की वजह बताया.

तीसरे प्रयास में किया टॉप
आदित्य का सालाना 40 लाख रुपये का पैकेज था लेकिन  उन्होंने 18 महीने बाद नौकरी छोड़ दी क्योंकि वह सरकारी नौकरी करना चाहते थे. उन्होंने उस समय अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया ताकि अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी पर लगा सकें. अपने तीसरे प्रयास में आदित्य ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया. इसके पहले 136वीं रैंक हासिल करने के बाद वह आईपीएस के लिए चुने गए थे. अपनी आईपीएस ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी 2023 परीक्षा की तैयारी जारी रखी.

यूपीएससी के किस पेपर में कितने नंबर
आदित्य को निबंध (पेपर 1) में 117 अंक, सामान्य अध्ययन I (पेपर II) में 104 अंक, सामान्य अध्ययन II (पेपर III) में 132 अंक, सामान्य अध्ययन III (पेपर IV) में 95 अंक, सामान्य अध्ययन IV (पेपर V) में 143 अंक, वैकल्पिक I (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर VI) में 148 अंक और वैकल्पिक II (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर VII) में 160 अंक हासिल हुए थे. लिखित परीक्षा में उनके कुल अंक 899 हैं और इंटरव्यू में उन्हें 200 अंक मिले. आदित्य श्रीवास्तव ने कुल   1,099 नंबर हासिल किए. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार आईपीएस आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान में हैदराबाद तेलंगाना में कार्यरत हैं.

Url Title
How many marks did UPSC 2023 topper Aditya Srivastava get in 10th-12th know Where is he posted these days
Short Title
UPSC 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को 10वीं-12वीं में मिले थे कितने नंबर?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPS Aditya Srivastava
Caption

IPS Aditya Srivastava

Date updated
Date published
Home Title

UPSC 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को 10वीं-12वीं में मिले थे कितने नंबर? 

Word Count
460
Author Type
Author
SNIPS Summary
आज हम आपको IPS आदित्य श्रीवास्तव की यूपीएससी जर्नी के बारे में बताएंगे और साथ ही इसकी भी जानकारी देंगे कि वह बचपन में पढ़ाई में कैसे थे और यूपीएससी में किस पेपर में उन्हें कितने मार्क्स मिले थे...
SNIPS title
UPSC 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को 10वीं-12वीं में मिले थे कितने नंबर?