भारत के जैवलीन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक निजी समारोह में हिमानी मोर से शादी रचा ली है. 27 साल के एथलीट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर यह खुशी साझा की. अचानक सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें देखकर उनके फैंस अचरज से भर गए और इंटरनेट पर तुरंत हलचल मच गई. लोगों ने उनकी दुल्हनिया के बारे में गूगल पर सर्च करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- कहां रहता है IIT वाले बाबा अभय सिंह का परिवार? पिता का प्रोफेशन जानकर रह जाएंगे हैरान
DU के इस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं हिमानी
स्पोर्टस्टार के मुताबिक नीरज की पत्नी हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं और उन्होंने पानीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. पढ़ाई के लिए विदेश जान से पहले उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. फिलहाल वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर कर रही हैं. उन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई के बाद फोटोग्राफी का जुनून, जानें कैसे एयरोस्पेस इंजीनियर से 'बाबा' बने अभय सिंह
टेनिस प्लेयर हैं हिमानी
हिमानी टेनिस प्लेयर भी हैं और उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम किया है. वर्तमान में वह एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और यहां की टेनिस टीम को मैनेज करती हैं. नीरज चोपड़ा के अंकल ने पीटीआई को बताया कि शादी देश में ही हुई थी और यह कपल हनीमून के लिए रवाना हो चुका है. हिमानी फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि शादी 2 दिन पहले भारत में ही हुई है. लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं.
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई कर US में मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर आलीशान जिंदगी छोड़ कैसे नास्तिक संकेत पारेख बने साधु?
पिछले साल चोपड़ा देश की स्वतंत्रता के बाद के व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बने. वह ओलंपिक में दो अलग-अलग मेडल (टोक्यो 2020 में गोल्डन और पेरिस 2024 में सिल्वर) जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट भी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Neeraj Chopra Wife Himani Mor
कितनी पढ़ी-लिखी हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर? यूं रहा दिल्ली से अमेरिका तक का सफर